Student Login

Online Registration

Enquire Now

Email

May 25, 2022

Category - Events

नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता

25 मई 2022 को ‘अंतर-सदन नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय था – ‘सामाजिक मुद्दे’।

इस प्रतियोगिता में कक्षा छठी से बारहवीं तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों की सहभागिता नाटक प्रतियोगिता में सराहनीय व ज्ञानवर्धक रही। नाटक में बाल मजदूरी, भूखमरी,स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ, निरक्षरता तथा बुज़र्गों का घटता सम्मान आदि विषयों के माध्यम से जीवन उपयोगी सीख दी। नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य बच्चों में जागरूकता उत्पन्न करना तथा समस्या निवारण की ओर ध्यान आकर्षित करना था।

इस प्रतियोगिता की सभापति श्रीमती आभा सदाना प्रधानाचार्या थी। निर्णायक मण्डल में श्रीमती अनीता तथा श्रीमती नीरज शर्मा की विवेकपूर्ण उपस्थिति रही। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यापकों तथा छात्रों का योगदान प्रशंसनीय रहा। प्रतियोगिता का मंच संचालन कक्षा बारहवीं की छात्रा तन्वी तथा हर्षलीन कौर ने किया।

हिन्दी नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विंध्याचल सदन तथा द्वितीय स्थान पर हिमाचल सदन व तृतीय स्थान पर हिमालय सदन व शिवालिक सदन रहा।

#
Contact Us