December 28, 2021
Category - Events
कविता वाचन गतिविधि
दी माडर्न स्कूल,ई.सी.एन.सी.आर द्वारा ०९ दिसंबर ,२०२१ को कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के छात्रों के लिए कविता वाचन गतिविधि का आयोजन किया गया ।इस गतिविधि में सभी छात्रों ने रंगमंच की सामग्री का प्रयोग करके प्रभावशाली प्रस्तुति दी ।बच्चों ने विभिन्न विषयों पर कविता प्रस्तुत की जैसे हमारे वृक्ष,मेरी माँ,मेरा भारत आदि ।इस गतिविधि द्वारा छात्रों की वाचन कौशल व सृजनात्मकता का विकास हुआ ।छात्रों ने इस गतिविधि का भरपूर आनंद उठाया ।