Student Login

Online Registration

Email

August 14, 2024

Category - Events

Inter- House Hindi Debate

 

दी मॉडर्न स्कूल ई.सी.एन.सी.आर.  में 14 अगस्त 2024 को ‘अंतर सदन वाद-विवाद प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय था – ‘सरकार की मुफ्त सार्वजनिक सुविधाओं की नीति श्रेयस्कर है या नहीं।’ इस प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों की सहभागिता वाद-विवाद प्रतियोगिता में सराहनीय रही। विषय के पक्ष में छात्रों ने सरकार की इस नीति की सराहना करते हुए कहा कि यह नीति समाज में समानता व संदर्शिता लाना चाहती है। निचले वर्ग के लिए ये सुविधाएं रामबाण का कार्य करती हैं। वहीं विपक्ष के छात्रों ने इस नीति की निंदा करते हुए कहा कि मुफ्त की बैसाखी पहनाकर इस वर्ग को अपाहिज, कमज़ोर तथा शक्तिहीन बनाया जा रहा है। इस प्रकार की नीतियों के द्वारा नेता सत्ता में रहने के लिए समाज में भ्रष्टाचार को फैला रहे  हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की योग्यता तथा क्षमता का आंकलन करना था। इस प्रतियोगिता के सभापति प्रधानाचार्य श्रीमान राजीव श्रीवास्तव थे। निर्णायक मण्डल में श्रीमान सौरभ शुक्ला तथा श्रीमती नीलम डाबर की विवेकपूर्ण उपस्थिति रही। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यापकों तथा छात्रों का योगदान प्रशंसनीय रहा। प्रतियोगिता का मंच संचालन छात्रा सना आफ़रीन व रिद्धि टंडन ने किया।





 

क्र.स.

विद्यार्थी का नाम

कक्षा

सदन

उपलब्धि 

1.

किमायरा – पक्ष

S4 

विंध्याचल  

सर्वश्रेष्ठ वक्ता 

2.

जोया – विपक्ष

S7

हिमालय  

सर्वश्रेष्ठ वक्ता

3.

तनिष्ठा  – अवरोधक

S5

हिमालय 

श्रेष्ठ प्रश्नकर्ता 

 

#
Contact Us